कोरबा : जरूरत के वक्त महतारी वंदन योजना की राशि आती है काम, संतरा बाई को हर माह मिलता है एक हजार

 
कोरबा : जरूरत के वक्त महतारी वंदन योजना की राशि आती है काम, संतरा बाई को हर माह मिलता है एक हजार


कोरबा 02 अप्रैल (हि.स.)। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत सिंघिया पंचायत में रहने वाली संतरा बाई को अपने खर्च के लिए हर महीने पैसे की कमी पड़ती थी। पहले उम्र रहने पर वह किसी तरह हाजिरी-मजदूरी का काम करके कुछ पैसे का बंदोबस्त कर लिया करती थी, अब अधिक उम्र होने की वजह से वह चाहकर भी कही काम नहीं कर पाती, ऐसी परिस्थितियों में महतारी वंदन योजना से मिल रही एक हजार की राशि उनके घर की अनेक जरूरतों को पूरा करती है।

पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघिया के ग्राम भदरापारा की रहने वाले संतरा बाई ने बताया कि उनके लिए एक हजार की राशि बड़ी राशि है। उसके पास आमदनी का और कोई जरिया नहीं है। आजकल जरूरत के समय कोई सौ रूपये भी नहीं देता, ऐसे में एक हजार रुपये प्रतिमाह खाते में डालकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हम जैसी गरीब महिलाओं के प्रति बड़ा उपकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि हर महीने समय पर उनके खाते में जमा हो जाती है। इस पैसे से वह घर में साग-सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान खरीद पाती है। संतरा बाई ने बताया कि उनका राशनकार्ड भी बना हुआ है। इससे भी उन्हें बहुत मदद मिल जाती है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष ही उनका प्रधानमंत्री आवास भी बना है। आवास बन जाने से उन्हें झोपड़ी में जो परेशानियां हुआ करती थी वह अब अब दूर हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी