महतारी वंदन योजना की राशि नहीं मिलने का समाधान कॉल सेंटर से मिला
रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जन समस्या निवारण कॉल सेंटर से अब महिलाओं की समस्या का निराकरण भी घर बैठे भी मिलने लगा है।
महतारी वंदन योजना की पात्र हितग्राही श्रीमती सरोज साहू कॉल सेंटर में अपनी समस्या दर्ज कराते हुए योजना के तहत राशि प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी। तत्काल मामले से महिला एवं बाल विकास विभाग को अवगत कराया गया। विभाग ने मामले की जांच की और पाया कि श्रीमती साहू को योजना का लाभ दिया जा रहा है, परन्तु तकनीकी कारणों की वजह से रूक गई थी।
विभाग ने इस तकनीकी समस्या को जानकर समाधान कर दिया है। श्रीमती साहू को वापस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसकी जानकारी उन्हें प्रदान भी कर दी गई है। यह जानकर श्रीमती साहू संतुष्ट हुई और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना की राशि मिलने लगेगी। जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए कॉल सेंटर महिलाओं के लिए भी मददगार है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा