महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव प्रारंभ, निकाली गई प्रभातफेरी

 


21 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई जाएगी

पहले दिन प्रभातफेरी निकालकर गौशाला में गुड़ रोटी खिलाई गई

धमतरी, 17 अप्रैल (हि.स.)। श्री सकल जैन संघ द्वारा पांच दिवसीय भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है। पहले दिन प्रभातफेरी निकालकर गौशाला में गायों को गुड़ व रोटी खिलाई गई। 21 अप्रैल तक प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। पांच दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव 17 अप्रैल से प्रारंभ हुआ जो 21 अप्रैल तक मनाया जाएगा। पहले दिन बुधवार को सुबह छह बजे श्री आदिश्वर जिनालय एवं दादाबाड़ी आमापारा से प्रभातफेरी निकाली गई। भगवान महावीर के छायाचित्र के साथ जयकारा लगाते हुए जिओ और जीने दो का संदेश दिया। प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। विंध्यवासिनी मंदिर के पास गौशाला पहुंचकर समाज के लोगों ने गायों को गुड़ व रोटी खिलाई। गुरूवार सुबह श्री पार्श्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार से प्रभातफेरी निकलेगी जो शांति कालोनी पहुंचकर संपन्न होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा