महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों की रिमांड चार मई तक बढ़ी

 


- इस मामले के दो आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

रायपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों की रिमांड खत्म होने पर पांचों आरोपितों राहुल वकटे, रितेश यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद निलंबित सहायक उप निरीक्षक चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी की एसीबी की रिमांड पांच दिन यानी चार मई तक बढ़ा दी जबकि राहुल वकटे और रितेश यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

उधर, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने जेल में बंद पुलिस के निलंबित सिपाही भीम सिंह और कारोबारी अमित अग्रवाल को प्रोडेक्शन वारंट पर पुलिस रिमांड लेने का आवेदन लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात