मां दंतेश्वरी मंदिर प्रागंण से बस स्टैण्ड चौक तक निकाली गई कलश यात्रा

 




दंतेवाड़ा, 21जनवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय में प्रभु श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राम मय हो गया। इस पावन दिवस पर नगर के सभी चौक चौराहों को भगवा ध्वज एवं तोरण से सुसज्जित किया गया था। वहीं विगत रात्रि से ही मुख्यालय के सभी मुख्य मंदिर भजन कीर्तन से गुंज रहे थे। इसके अलावा आज जगह-जगह मानस मन्डलियों द्वारा राम चरित मानस का पाठ किया गया।

रविवार प्रात: 11 बजे आराध्या मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण से स्कूली बच्चें, गायत्री परिवार के द्वारा मंदिर प्रागंण से लेकर बस स्टैण्ड चौक तक कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम के जय कारे के बीच प्रभु राम, मां सीता, लक्ष्मण एवं महाबली हनुमान की वेशभुषा धारण किये हुए छात्र-छात्राएं विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने भी परंपरागत पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।

मां दंतेश्वरी प्रागंण को भी रंगोली से सजाया गया था। साथ ही परिसर स्थल में सुरसंगम मानस मंडली चितालंका, ज्ञान गंगा मानस मंडली बचेली, माडिय़ा मानस मंडली गुमड़ा, श्रद्वा मानस मंडली धरमपुरा कैम्प किरंदुल तथा सत्संग रामायण मंडली बालपेट के द्वारा क्रम से रामचरित मानस का पाठ किया गया। इस अवसर पर मां दन्तेश्वरी प्रांगण में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे