लोस चुनाव : कलेक्टर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में दी जानकारी

 


बलौदाबाजार, 17 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर केएल चौहान ने रविवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस-वार्ता के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में कुल 2 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमे लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 3 जांजगीर- चाम्पा एवं लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 8 रायपुर शामिल है। संसदीय क्षेत्र जांजगीर- चाम्पा अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 43 बिलाईगढ़ में मतदान केंद्रों की संख्या 129, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -44 कसडोल में मतदान केंद्र संख्या 402 तथा संसदीय क्षेत्र रायपुर अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 45 बलौदाबाजार में मतदान केंद्र संख्या 196 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -46 भाटापारा में मतदान केंद्रों की संख्या 282 हैं। इस तरह से जिले में स्थित कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1009 है।

कलेक्टर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई है। इसी तरह नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। 7 मई को मतदान तिथि एवं 4 जून 2024 को मतगणना की तिथि निर्धारित है। लोकसभा में अभ्यर्थी अधिकतम 95 लाख रुपए निर्वाचन व्यय कर सकेंगे। कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान एवं आदर्श आचार संहिता अनुपालन के लिए सभी राजनैतिक दलों एवं मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 - बिलाईगढ़ में कुल मतदाता 1 लाख 3 हजार 126 है जिसमे 51 हजार 718 पुरूष मतदाता,51हजार 407 महिला मतदाता एवं 01तृतीय लिंग शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44-कसडोल में कुल मतदाता 3 लाख 66 हजार 477 है जिसमे 01 लाख 83 हजार 515 पुरूष मतदाता,01 लाख 82हजार 960 महिला मतदाता एवं 02 तृतीय लिंग शामिल है। विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार में कुल 01 लाख 81 हजार 425 मतदाता है, जिनमें 90 हजार 258 पुरुष मतदाता, 91 हजार 167 महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 भाटापारा में कुल मतदाता 2 लाख 56 हजार 831है जिसमें 01 लाख 27 हजार 844 पुरुष मतदाता तथा 01 लाख 28 हजार 975 महिला मतदाता है।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय व्ही.सी. एक्का, दीप्ति गौते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर दुबे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमित गुप्ता नितिन तिवारी,भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि विजय केशरवानी सहित अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद