लोकसभा चुनाव : स्ट्रांग रूम किया गया सील
- स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात
धमतरी, 27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में मतदान संपन्न हुआ। मतदान के पश्चात सभी मशीनों को आने के बाद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक रामप्रभु उदाई, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पालिटेक्निक कालेज रुद्री में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीआर मरकाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में 26 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान की मतगणना चार जून को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा