रायपुर : लोकसभा चुनाव कार्यों के निष्पादन के लिए निर्मित कक्षों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
Mar 27, 2024, 17:57 IST
रायपुर, 27 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह आज बुधवार को कलेक्टर परिसर में निर्वाचन कार्यों के लिए संचालित शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। गौरव कुमार ने नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी कक्ष, शिकायत कक्ष का अवलोकन किया। एमसीएमसी सेल जाकर उन्होंने सोशल मीडिया विंग, प्रिंट मीडिया विंग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विंग, वीडियो मीडिया विंग, की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी विश्वदीप, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी यूएस बन्दे और एडीएम देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद