आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत ,6 महिलाएं घायल
रायपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)।राजधानी के धरसीवां क्षेत्र के गोढ़ी गांव में आज बुधवार तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती कामिनी साहू की मौके पर ही मौत हो गई हो और 6 महिलाएं घायल हो गई हैं। सभी महिलाएं खेत में काम कर रही थी ।एक महिला की हालत गंभीर है।उसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार कुमारी कामनी साहू ( 22 वर्ष), पिता- मुरारी साहू, कुरुद, सिलयारी की मौत आकाशीय बिजली चपेट में आकर हुई है। घायल महिलाओं में सुनीता साहू (50 वर्ष), पति- मुरारी साहू, साकिन, कुरुद,आरती यादव पति कृष्णा यादव उम्र 30 वर्ष , खेदा साहू पति परशु साहू उम्र 55 वर्ष,रेवती सेन पति दीपक सेन उम्र 42,मधु निषाद पिता ओमकार निषाद 21 वर्ष और कोंदी धीवर पति सालिक राम उम्र 56 वर्ष साकिन कुरुद सिलयारी शामिल हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा