संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 29 जून से

 


जगदलपुर, 26 जून (हि.स.)। प्रदेश शतरंज संघ व खेल व युवा कल्याण विभाग के संयुक्त- तत्वावधान में 29 व 30 जून को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इसमें बस्तर संभाग के करीब 400 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, चार श्रेणी में बंटी स्पर्धा में अंडर 9, अंडर 15, अंडर 19 व सीनियर वर्ग शामिल हैं। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर सभी हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को लगभग 50 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने खिलाड़ियों को 28 जून तक पंजीयन करवाना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे