कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : धार्मिक मामलों में न करें लापरवाही, हाे तुरंत कार्रवाई : मुख्यमंत्री साय
-बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं
रायपुर 13 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक जारी है। इसी बीच बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र में अपराधों पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें और सुशासन की प्रतिबद्धता को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इसे पर्याप्त मानकर संतोष करना सही नहीं होगा। सरकार की प्राथमिकता सुशासन देना है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री साय ने पिछले वर्षों की तुलना में अपराधों में आई कमी की सराहना की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जिला बदर और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिला कलेक्टर आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ काम करें, ताकि कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
बैठक में सीएम साय ने धार्मिक मामलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्या जैसे गंभीर अपराधों में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए और इस तरह के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए। गौ-तस्करी और नशे की समस्या को लेकर भी मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की और कहा कि इन पर नियंत्रण पाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में “एंड टू एंड” कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधियों को कठोर सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री के इन निर्देशों के बाद उम्मीद की जा रही है कि बिलासपुर रेंज में सुरक्षा व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ किया जाएगा और अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इसी के साथ ही उन्होंने दुर्ग पुलिस रेंज को और ज्यादा मेहनत करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नहीं है। कई मामलों में आरोपी फरार हैं, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल