रायपुर : छग में नेता प्रतिपक्ष का फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे करेंगे
रायपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष का फैसला अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। बुधवार को राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन चरणदास महंत ने किया। बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, ऑब्जर्वर अजय माकन समेत बड़े नेता मौजूद रहे।
राजीव भवन में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा करने का प्रस्ताव रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव पर डाॅ. चरणदास महंत के साथ ही सभी नेताओं ने अपनी सहमति दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल