कोत्तागुड़ा के जंगल से एक लाख के इनामी नक्सली के साथ 02 नक्सली गिरफ्तार

 


सुकमा, 09 अप्रैल(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना चिंतलनार से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम कोत्तागुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान कोत्तागुड़ा बड़े नाला के पास से 02 नक्सलियों में एक लाख का इनामी सुरपनगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष पोट्टम भीमा पिता मल्ला एवं सुरपनगुड़ा मिलिशिया सदस्य हेमला भीमा पिता हेमला जोगा ,निवासी सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक नग पाईप बम, कोर्डेक्स वायर व गुच्छी वायर 03 नग पेंसिल सेल बरामद किया गया।

उक्त विस्फोटक सामाग्री के रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि नक्सली संगठन पोट्टम भीमा सुरपनगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। तथा हेमला भीमा ग्राम सुरपनगुड़ा मिलिशिया सदस्य रूप में सक्रिय रहा है। विस्फोटक सामग्री रखे जाने के संबंध में पूछने पर सुरक्षा बलों को आने-जाने वाले मार्गों में नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाने करने के उद्देश्य से रखना बताया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों के खिलाफ थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन ठाकुर/राकेश