कोरबा: अधिक मतदान होने की संभावना- विनोद सिन्हा
Nov 16, 2023, 18:40 IST
कोरबा, 16 नवम्बर (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता व छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया जो सराहनीय है। प्रयासों से पता चलता है कि 17 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में पिछले चुनाव की तुलना में मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में मतदान होने की संभावना है, ऐसा प्रतीत होता है।
सिन्हा ने छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों से अनुरोध किया है कि मतदान के दिन सक्रिय होकर अपने-अपने मोहल्ले में घरों से मतदाताओं को मतदान केंद्रोंतक भेजने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें ताकि प्रदेश में अच्छे सरकार का गठन किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी