कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के 08 वार्डो को मिली 02 करोड़ 42 लाख रू.के विकास कार्यो की सौगात
कोरबा, 25 दिसंबर (हि.स.)। नगर पालिक निगम केारबा के दर्री जोन के 08 वार्डो को आज 02 करोड़ 42 लाख रूपये के नये विकास कार्यो की सौगात प्राप्त हुई। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में पृथक-पृथक स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान इन सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने विकास कार्यो का भूमिपूजन करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने तथा पूरी गुणवत्ता के साथ समयसीमा में इन कार्यो को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत 02 वर्षो में छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ कोरबा के विकास को भी तेज गति प्राप्त हुई है, विकास के साथ-साथ इस दौरान दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभांन्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि अटलबिहारी बाजपेयी जी की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर आज दर्री जोन के इन वार्डो में 02 करोड़ 42 लाख रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। निगम क्षेत्र में प्रतिदिन नये-नये विकास कार्य प्रारंभ हो रहे हैं। विगत 02 वर्षो में निगम क्षेत्र में लगभग 800 करोड़ रूपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए, जिसमें से कुछ पूर्ण हो चुके हैं, कुछ प्रगतिरत एवं प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा के विकास में किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं होने दिया जाएगा, न ही धनराशि की कोई कमी होगी।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा की जनता ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को अपना विधायक चुना, मुझे अपना महापौर चुना, यह उनका हम पर भरोसा था। मैं यकीन दिलाती हूॅं कि कोरबा की जनताजनार्दन का यह भरोसा कभी नहीं टूटेगा, उनका विश्वास सदैव कायम रहेगा। उन्होने कहा कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है, जो आगे भी जारी रहेंगे। कोरबा के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को सम्पूर्ण विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, छत्तीसगढ़ सरकार की उनके इसी संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
अयोध्यापुरी सहित उक्त क्षेत्र के पार्षदों व नागरिकों की मांग पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने अयोध्यापुरी में 40 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।
भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान सभापति नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, फिरतराम साहू, सरोज शांडिल्य, राधा महंत, प्रीति दिनेश शर्मा, जनकसिंह राजपूत, सम्मतकुंवर कंवर,चंदा बाई, सीमाबाई कंवर, मुकुंद सिंह कंवर, बंटी शांडिल्य, मण्डल अध्यक्ष मनोज लहरे, पूर्व पार्षद डाॅ.रमेशचंद पाण्डेय, कविता राजपूत, मनोज अग्रवाल, आशमा डहरिया, किशोर साहू आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी