कोरबा : कलेक्टर ने नवनिर्मित्त आयुष पॉली क्लीनिक का किया निरीक्षण

 


कोरबा, 29 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा आज गुरुवार काे जिला चिकित्सालय के समीप नवनिर्मित आयुष पॉली क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने केंद्र में ओपीडी सहित पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए दी जाने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने आयुष अधिकारी को केंद्र में आयुष चिकित्सा अंतर्गत पंचकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा की सभी विधाएँ विकसित करने हेतु निर्देशित किया। जिससे आयुष चिकित्सा के माध्यम से बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण ईलाज आम लोगों को मिल सके एवं अधिक से अधिक लोग इसे अपनाकर लाभांवित हो। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी