खेलो इंडिया व ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर स्थगित

 




जगदलपुर, 31 मई (हि.स.)। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा राज्य में भीषण गर्मी के कारण ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर को स्थागित कर दिया गया है। खेल विभाग द्वारा जगदलपुर में 16 मई से शहर के विभिन्न खेल मैदानो में हॉकी, वालीबाल, बास्केटबाल, हेण्डबाल, फुटबाल, बैडमिंटन जुडो शतरंज, स्केटिंग खेलो के 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर को आज दिनांक से स्थागित किया जाता है। खेलो इंडिया प्रशिक्षण केन्द्र एवं अकादमी बिलासपुर के लिए आयोजित चयन ट्रायल को भी भीषण गर्मी के कारण आगामी तिथि तक स्थागित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे