सुकमा : कवासी लखमा छठवीं बार चुनाव जीतकर कांग्रेस के अभेद गढ़ को बचा लिया
सुकमा, 3 दिसंबर(हि.स.)। जिले के कोंटा विधानसभा क्रमांक 90 से कांग्रेस के वर्तमान आबकारी मंत्री कवासी लखमा छठवी बार मात्र 1981 मतों के अंतर से चुनाव जीत गये हैं। कोंटा विधानसभा सीट को कांग्रेस का अभेद गढ़ माना जाता है, कड़े त्रिकोणिय मुकाबले में एक बार फिर से कवासी लखमा चुनाव जीत कर कांग्रेस के अभेद गढ़ को एक बार फिर से बचाने में कामयाब हो गये हैं। कवासी लखमा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी सोयम मुक्का को 1981 मतों के अंतर से पराजित किया है। कवासी लखमा को कुल 32776 मत प्राप्त हुए वही भाजपा के प्रत्याशी सोयम मुक्का को 30795 मत प्राप्त हुए जबकि तीसरे नंबर पर रहे कम्युनिस्ट पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुंजाम को 29040 मत प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि वार्ड पंच के बाद कवासी लखमा वर्ष 1991 में सोना कूकानार के सरपंच चुने गए। इसके बाद कवासी लखमा वर्ष1998 में पहली बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। उसके बाद कवासी लखमा का चुनाव जीतने का सिलसिला लगातार जारी है, वे छंठवी बार विधायक बनने में सफल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे