बस्तर सीट से भाजपा के महेश कश्यप ने कांग्रेस के कवासी लखमा को 54069 मतों से किया पराजित
जगदलपुर, 4 जून (हि.स.)। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को 18 वें राउंड की मतगणना के साथ 54069 मतों से पराजित कर दिया है। बस्तर लोकसभा सीट पर 18 वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को 4 लाख 48 हजार 840 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को 3 लाख 94 हजार 771 वोट मिले हैं। लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारिक रूप से घोषणा नही की है।
बस्तर लोकसभा सीट में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस कवासी लखमा और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के मध्य ही रहा। नोटा में कुल 35 हजार 359 मत पड़े हैं, अन्य 09 प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के आयतुराम मंड़ावी को सबसे अधिक 19116 मत मिले है, बाकी को इससे भी कम मत मिले हैं। कुल 11 उम्मीदवारों में कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस), महेश राम कश्यप (भाजपा),नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी), कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), यतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी), फूलसिंग कचलाम (सीपीआई), शिवराम नाग (सर्व आदि दल), सुंदर बघेल (निर्दलीय), टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी), जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी), प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल) थे
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे