रायपुर : कारगिल विजय दिवस पर भव्य चित्र प्रदर्शनी 26 को
Jul 25, 2024, 18:54 IST
रायपुर, 25 जुलाई (हि. स.)।कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर कल 26 जुलाई शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय, डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी, रायपुर में एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई, केंद्रीय संचार ब्यूरो, रायपुर द्वारा लगायी जा रही है ।
यह भव्य चित्र प्रदर्शनी दर्शकों के लिए प्रात: 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। प्रदर्शनी के साथ ही साथ अन्य कई गतिविधियां जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राएं और एन.सी.सी. कैडेट्स शामिल होंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा