छग लोकसभा परिणाम : ज्योत्सना महंत 29 हजार 442 वोटों से आगे
Jun 4, 2024, 17:23 IST
कोरबा, 04 जून (हि. स.)। मतगणना शुरू होने के 8 घंटे के बाद भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रही गिनती के किसी भी चरण में सरोज पांडेय आगे नहीं हुई। अब उनकी स्थिति हार के मुहाने पर है।
क्योंकि गिनती अब अंतिम चरणों की ओर है और ज्योत्सना महंत 29 हजार वोटों से आगे चल रही है। हर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग चरण है। कुल 28 चरण में से अब तक 20 से अधिक चरणों की गिनती पूरी हो चुकी है। हालांकि सरकारी रिपोर्ट में 16-17 चरण तक की गिनती का उल्लेख है। एक तरह से जीत के पथ पर ज्योत्सना चरणदास महंत अग्रसर है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी