भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 13 दिसंबर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा आगामी 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जे.पी. नड्डा की यह आमसभा जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रस्तावित है, जो पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगी।
भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी संगठन एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आज शनिवार को आमसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सौरभ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े, कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंच, बैठक व्यवस्था, यातायात, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमसभा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
आमसभा के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा। जे.पी. नड्डा की प्रस्तावित सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी