भाजपा आर्थिक,व्यापारिक व व्यावसायिक प्रकोष्ठ का संयुक्त सम्मेलन का हुआ आयोजन
जगदलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक, व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जगदलपुर चित्रकोट एवं बस्तर विधानसभा का संयुक्त व्यापारिक सम्मेलन अविनाश इंटरनेशनल होटल में आज रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें बस्तर लोकसभा के प्रतिष्ठित व्यापारी मौजूद रहे। भाजपा के आर्थिक, व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ की ओर से प्रतिष्ठित व्यापारियों का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद अवस्थी, पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंग मंडावी एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रजनीश पाणिग्राही ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने तथा लोगों को प्रेरित करने की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन व्यवसायी प्रकोष्ठ के बस्तर संभाग प्रभारी नरेंद्र पाणिग्राही ने किया एवं आभार व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनिल लुकड़ ने किया।
सम्मेलन में तीनों प्रकोष्ठों के प्रदेश और जिला के पदाधिकारियों सहित विपिन मालवीय, प्रदेश सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ, शशिभूषण रथ, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व्यावसायिक प्रकोष्ठ, अनूप जैन जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ, श्रीपाल जिला संयोजक व्यावसायिक प्रकोष्ठ, राजेश शर्मा जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ, जिला सह संयोजक जिगर पटेल, दिनेश कगोत, चंदर थवानी, राजेंद्र आडवाणी, प्रदीप लुक्कड़, किशोर चावड़ा विकास दास, विजय हेलीवाल, रविंद्र सिंह परिहार, रमेश सराफ, जयंती भाई पटेल, कमल सेठी, दीपक गुप्ता, प्रवीण डांगा, राकेश समरथ, मनोज चौरडिय़ा, हनीफ बरबटिया, पुखराज राठी, गजेंद्र चांडक, रम्मू पांडे एवं राजेश सोनी, दीपक पांडे, लाल किशोर महावर, रितेश सिन्हा, विवेक जैन, रितेश सोनी, कौशल पांडे, सुरेश जैन, कृष्णा जंगम, कृष्णा ठाकुर, शंकर राव, बृजेश शर्मा, पीयूष पटेल, अवधेश ठाकुर, जसबीर सिंह, अविनाश नागवानी, दिगम्बर राव, सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे