जगदलपुर : लोकगीत पानी मारी गला झाई के गीतकार जोगेंद्र महापात्र सम्मानित
जगदलपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। बस्तर के सबसे लोकप्रिय लोकगीत-पानी मारी गला झाई के गीतकार जोगेंद्र महापात्र जोगी को आज रविवार को बस्तर आर्ट गैलरी में नव जनरंग संस्था द्वारा बस्तर भूषण से सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 1977 में जब आकाशवाणी जगदलपुर का उद्घाटन हुआ था, तब यह गीत लोगों ने रेडियो के माध्यम से पहली बार सुना था। उस दौरान यह गीत इतना अधिक लोकप्रिय हुआ कि प्रतिदिन इस गीत को सुनाने सैंकड़ों पोस्टकार्ड आकाशवाणी जगदलपुर कार्यालय पहुंचने लगे। मात्र तीन महीने में ही 35 हजार से ज्यादा फरमाइसी कार्ड आकाशवाणी में एकत्र हो गए थे। यह गीत 47 वर्षों बाद आज भी लोकप्रिय है। यह लोकगीत बस्तर की नैसर्गिक, पौराणिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक और साहित्यिक समृद्धि का दर्पण है। जोगी जी के गीतों का शानदार संग्रह हल्बी गीत एलबम जोनी उजर सदाबहार है, जिसे यू ट्यूब पर सुना जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे