जोबी कॉलेज में गर्व से मना आज़ादी का महापर्व
रायगढ़ , 15 अगस्त (हि.स.)।शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के नव निर्मित भवन के प्रांगण में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें देशभक्ति की भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य आर के थवाईत द्वारा ध्वजारोहण से हुई। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद छात्राओं ने ‘वंदे मातरम्’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और ’अरपा पैरी के धार’ जैसे प्रेरक देशभक्ति गीतों का गायन किया, जिससे माहौल मंत्रमुग्ध हो गया। वहीं, सहायक प्राध्यापकों में क्रमशः एस पी दर्शन, वीपी पटेल और वाई के राठिया ने महात्मा गांधी, भारत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देश के हित में उनके अमूल्य योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान, विद्यार्थियों को ’युवा’ शब्द से संबोधित करते हुए उन्हें देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपने कर्तव्यों का पालन कर प्रगति में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में, प्राचार्य श्री थवाईत ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी पीठ थपथपाई। सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मिठाइयों, फलों और अन्य खाद्य सामग्री के साथ प्रसाद वितरित किया गया। इस भव्य आयोजन में अथिति व्याख्याता राम नारायण जांगड़े, मुख्य लिपिक पीएल अनंत, प्रयोगशाला तकनीशियन पीएस सिदार एवम एलआर लास्कर, प्रगोगशाला परिचायक श्रीमती रानू चंद्रा, कर्मचारी महेश सिंह सिदार, रोशन राठिया एवम मोहन सारथी व बढ़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और महाविद्यालय के नवीन भवन में स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायी और यादगार बना।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा