जशपुर : अनियंत्रित पिकअप खाई में गिरी, 40 लोग घायल

 


जशपुर/रायपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के सन्ना थाना क्षेत्र के मैना घाट पर देर रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। वाहन में सवार 40 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 11 लोगों को काफी चोटें आई हैं।

जशपुर के जिलाधीश रवि मित्तल ने बताया कि गुरुवार को एक कालिया गांव से शादी समारोह में शामिल होने सभी लोग पिकअप वाहन में सवार होकर छिछली गांव गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त बीती रात पिकअप सन्ना के मैनाघाट में अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में गिर गई। वाहन में सवार 40 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 11 लोगों को काफी चोटें आई हैं। जिनमें पुरुष तथा महिलाएं शामिल हैं। घायलों का कलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बगीचा रेफर किया गया है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा