मुख्यमंत्री ने दी जशपुर जिले को 110.99 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

 


रायपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को जशपुर जिले को 110.99 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने पत्थलगांव, जशपुर और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 182 लोक कल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जिसमें 32.64 करोड़ रुपये की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण एवं 78.34 करोड़ रुपये की लागत के 129 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री साय ने जशपुर विधानसभा में 56.98 करोड़ रुपये की लागत के 45 कार्य, कुनकुरी विधान सभा में 40.50 करोड़ रुपये की लागत के कुल 102 कार्य एवं पत्थलगांव विधानसभा में 13.50 करोड़ रुपये की लागत के कुल 35 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने जशपुर विधानसभा में जिन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें 15 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से जशपुर के खुड़िया रानी कैलाश गुफा पर 12 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण, 6.74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला गौरवपथ, 3.52 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिनी इंडोर स्टेडियम, मनोरा और सन्ना में पृथक-पृथक बनने वाला शासकीय नवीन महाविद्यालय का भवन शामिल है। प्रत्येक महाविद्यालय भवन का निर्माण 4.65 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। मुख्यमंत्री कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 66 एकल जल प्रदाय योजना और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत एकल जल प्रदाय योजना के 12 कार्यों का भूमिपूजन किया।

इसी तरह मुख्यमंत्री साय जिन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण किया उनमें नगर पालिका जशपुर में 7.38 करोड़ रुपये की लागत से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना, जशपुर में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सद्भाव मंडप, 52.80 लाख रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय जशपुर में स्थापित हमर लैब, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 4.94 करोड़ रुपये की लागत से सौर सुजला योजना के तहत स्थापित सोलर पंप, कुनकुरी में 2.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम, पत्थलगांव में 4.73 करोड़ रुपये की लागत से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप स्थापना के कार्य शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात