जशपुर जिले में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मौत

 




रायपुर, 7 मई (हि.स.)। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में लोदाम के जामटोली मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई। वृद्ध मृतक का नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है। घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सड्डू की रहने वाली सुमित्रा बाई की उम्र 100 वर्ष हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट डालने का अधिकार दिया गया है। इसके बावजूद मतदान को लेकर उत्साह दिखाते हुए सुमित्रा बाई सड्डू स्थित मतदान केंद्र में मतदान पहुंची और वोट डाला।

इसी तरह बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एलेन श्रीवास्तव ने दुर्घटना में हाथ की हड्डी टूटने के बाद भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया।कोरबा के बालकोनगर निवासी कमला मिश्रा हृदय गति की समस्या से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती थीं। जिन्हें सोमवार रात में महिला वार्ड में भर्ती करवाया गया था। मतदान के दिन कमला मिश्रा की मतदान की तीब्र इच्छा का संम्मान करते हुए उनके बेटे ने अस्पताल से ले जाकर मतदान करवाने के बाद अस्पताल में वापस पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा / गेवेन्द्र