जांजगीर कलेक्टर ने मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदान दिवस पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए रहेगी निःशुल्क परिवहन व्यवस्था
कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 04 मई (हि. स.)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदान दिवस को ‘‘दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 ) को विशेष सुविधाएं‘‘ उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत शनिवार को कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मतदान दिवस के दिन उपलब्ध कराये जाने वाले निशुल्क परिवहन व्यवस्था के प्रचार-प्रसार हेतु मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोकसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाकर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था की गई है। उक्त कार्य के नोडल अधिकारी उप संचालक समाज कल्याण टी पी भावे एवं सहायक नोडल उप संचालक पंचायत अभियन्यू साहू है। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मडावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी