जांजगीर-चांपा : पुलिस ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान
जांजगीर-चांपा, 4 नवम्बर (हि. स.)। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जांजगीर-चांपा पुलिस ने मंगलवार को पूरे जिले में “हेलमेट यातायात जन जागरूकता विशेष अभियान” चलाया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभियान के तहत आज थाना बलौदा, जांजगीर, सारागांव, मुलमुला एवं चौकी पंतोरा क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों — बलौदा, ग्राम सुकली, पंतोरा, कुटीघाट और देवरी — में पुलिस टीमों ने आम जनता से सीधे संवाद किया और उन्हें यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि सड़क हादसों में होने वाली मौतों और चोटों को कम किया जा सके। कार्यक्रम में विशेष रूप से यह समझाया गया कि बिना हेलमेट वाहन चलाना, तीन सवारी बैठाना, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब सेवन के बाद वाहन चलाना या ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने बाजारों में मौजूद नागरिकों को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किए और उन्हें जिम्मेदार ड्राइवर बनने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी