जगदलपुर : 182 लाख के सड़क निर्माण कार्य का जगदलपुर विधायक ने किया भूमिपूजन
राम मंदिर दलपत सागर चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज चौक तक मार्ग का होगा निर्माण
जगदलपुर, 15 मार्च (हि.स.)। श्रीराम मंदिर दलपत सागर चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज चौक तक इस सड़क के लिए लोगों ने जगदलपुर विधायक किरण देव से बनाने की मांग रखी थी, जिस पर विधायक ने मांग के अनुरूप इस सडक़ निर्माण की राशि 182 लाख रुपये स्वीकृत कराकर आज शुक्रवार को शहर के दलपत सागर के पास राम मंदिर चौक में बहुप्रतीक्षित 1.70 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन किया। इस दौरान महापौर सफीरा साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पार्षद शंभू नाग, आलोक अवस्थी, नरसिंह राव, ललिता राव, विद्याशरण तिवारी, मनोहर दत्त तिवारी, रजनीश पाणिग्रही, आर्यन आर्य, अतुल कौशल, गोविंद ईनानी, श्रीपाल जैन, संजय चंद्राकर, अभिषेक तिवारी, मनमोहन सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ राजीव बत्रा, व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
विधायक किरण देव ने कहा कि क्षेत्र वासियों की बरसों पुरानी मांग आज पूरी हो रही है, 182 लाख की लागत से यह सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सड़क निर्माण अपने तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। देव ने कहा जनता के मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हम सभी का दायित्व है, जिस पर हम लगातार जनता के मांग के अनुरूप विकास कार्य किया जा रहा है। विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा, सरकार विकास करने के लिए वचनबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे