कोरबा : जागव बोटर ’’ जाबो ’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 




कोरबा, 05 सितम्बर (हि . स.)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत आज गुरुवार काे नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों में जागव बोटर ’’ जाबो ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं, अधिकारी कर्मचारियों एवं आमनागरिकों को निर्वाचन व मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा मतदान हेतु अन्य लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई गई।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर पालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के संदर्भ में त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में आम नागरिकों की सहभागिता तथा मतदान प्रक्रिया को सरलता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार की क्रियान्वित योजना के तहत प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में आज निगम द्वारा विभिन्न विद्यालयों व कार्यालयों में जागव बोटर ’’ जाबो ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तथा अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन व मतदान के प्रति जागरूक रहने एवं अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने व अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई गई। निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई।

कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं अपने एवं अपने परिवार के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे, आगामी निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करेंगे एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए एवं अपना नैतिक दायित्व निभाते हुए अन्य सभी व्यक्तियों को भी मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे, विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे तथा हम सब स्वयं नैतिक मतदान ही करेंगे। आज संपन्न विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा के साथ ही उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, के.एन.कालेज के प्राचार्य प्रशांत बोपापुरकर, साडा कन्या स्कूल के प्राचार्य रणवीर सिंह, निगम के कार्यपालन अभियंता एम.एन.सरकार एवं राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता योगेश राठौर व लीलाधर पटेल, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक अरविंद वानखेडे, उपअभियंता सोमनाथ डेहरे, विनोद गोंड़, कार्यालय सहायक उत्तम साहू, शांतिलाल सोनी, अरूण मिश्रा, आनंद दुबे, दिवाकांत जायसवाल, हेमंत गभेल, कृष्णा महंत, सरस देवांगन, आर.एल.पाण्डेय, तीजराम साहू, एचडी महंत, अरूण बघेल, कुशल गोंड़, भूपेन्द्र कुमार, मनोज श्रीवास, लक्ष्मीनारायण कंवर, जीवनलाल कर्ष, रामखिलावन साहू, महेन्द्र यादव, श्यामलाल साहू, बिहारीलाल यादव व अध्यापक-अध्यापिकागण, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी