दुर्घटनावश सर्विस राइफल से हुआ फायर, आईटीबीपी का एक जवान घायल, रायपुर रिफर

 




नारायणपुर, 22 मई (हि.स.)। जिले के जेलबाड़ी में तैनात आईटीबीपी 53 वीं बटालियन का जवान मनीष एम के सर्विस राइफल से दुर्घटनावश फायर हो गया, जिससे उसके कंधे में गोली लग गई। इस घटना में घायल जवान को तत्काल इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेना के हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना कर दिया गया है। घायल जवान मनीष एम केरला प्रदेश के कोल्लम जिला का निवासी है। नारायणपुर के एडिशनल एसपी ने राबिंसन गुरिया घटना की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आइटीबीपी के जवान को गोली उस वक्त लगी जब वह सर्विस राइफल सफाई कर रहा था। गोली लगने के बाद जवान फर्श पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर दूसरे जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा जवान लहूलुहान फर्श पर गिरा पड़ा है। आनन-फानन में जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर के लिए रिफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे