रायपुर : आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी को गृह राज्य के तौर छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट

 


रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 बैच के लिए चयनित आईपीएस अफसरों की सोमवार को कैडर आबंटन की सूची जारी की हैं। इस बार दो सौ अफसर सलेक्ट हुए हैं। 2023 में 200 अभ्यर्थियों का आईपीएस के लिए चयन हुआ था, इनमें से पांच अफसर छत्तीसगढ़ को मिले हैं। इनमें बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को गृह राज्य के तौर छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ हैं जबकि शेष चार अफसर अन्य राज्यों से हैं।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस अभिषेक ने बिलासपुर से अपनी 12 वीं तक की शिक्षा डीपीएस से की ।इसके बाद 2014 में चैन्नई से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की। वे वर्तमान में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 11 महीने की ट्रेनिंग में हैं। उन्होंने 2022 यूपीएससी में 179 वां रैंक हासिल किया था।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा