जांच कमेटी की सदस्य कांग्रेस महामंत्री का वीडियो हुआ ट्रोल

 


बीजापुर, 09 जनवरी(हि.स.)। क्रॉस फायरिंग में 06 महीने के बच्चे की मौत के मामले की जांच करने कांग्रेस की 05 सदस्यीय जांच कमेटी कावड़गांव पहुंचे थे।जांच कमेटी में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम, जिला पंचायत सदस्य बसंत तांती और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया शामिल थे। इस दौरान टीम में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया ने फिल्मी गाने पर रील्स बनाकर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रीना ने सोशल मीडिया से वीडियो को डिलीट कर दिया है। बावजूद इसके उनके वीडियो को डाउनलोड कर वायरल कर दिया है।

बीजापुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती है। कांग्रेस के नेता शुरू से ही संवेदनहीन रहे हैं। इतने संवेदनशील मामले में सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे थे, और वहां जाकर रील्स बना रहे थे। कांग्रेस बच्ची की मौत को लेकर कितने संवेदनशील हैं, अब यह साफ नजर आ रहा है।

नीना रावतिया ने कहा कि आदिवासियों से कौन कितना प्यार करता है, वह आदिवासी महिला ही जानेगी। मैं भी मां हूं और उस मां की तकलीफ समझ सकती हूं। भाजपा की सरकार में इतनी बड़ी घटना हुई है और उनके नेता गांव तक पहुंचे नहीं। भाजपा के द्वारा पर्सनल मामले को उठाना गलत है। मेरा पर्सनल अकाउंट है, उसमें मैं रील्स डालती रहती हूं। जिस गांव में रील्स बना है, वह कावड़गांव है। जब हमारी सरकार थी, तब सड़क निर्माण चल रहा था। मुझे कुछ लोगों ने कहा कि सड़क को दिखाकर वीडियो बनाओ, इसलिए मैने वीडियो बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे