जिले में सघन कुष्ठ खोज अभियान 21 मार्च तक
दंतेवाड़ा, 20 मार्च(हि.स.)। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के निर्देश पर जिले में सघन कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मितानिन के द्वाराअपने घर के आस-पास के घरों में भेट कर कुष्ठ के संभावित रोगियों की पहचान कर उसे अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजेगी, जहां धनात्मक मरीजों का उपचार किया जाएगा। यह अभियान जिले में 21 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके पश्चात समस्त मरीजों की सूची सूचीबद्ध करके धनात्मक मरीजों का उपचार प्रारंभ होगा।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. राजेश राय ने इस संबंध मे बताया कि जिले में कुल 1408 मितानिन के माध्यम से घर-घर भ्रमण कर कुष्ठ मरीजों की पहचान की जाएगी। जिसके लिए 76 मितानिन प्रशिक्षकों की भी ड्यूटी भी लगाई गई है। इस दौरान कुछ ठीक से संभावित लक्षण वाले मरीज की सूची तैयार कर उन्हें उच्च संस्था में परीक्षण हेतु भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे