जगदलपुर : बस संचालकों की आहुत बैठक में यात्री बस मालिकों को दी गई हिदायत

 




जगदलपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के द्वारा जिले के बस संचालकों की आज गुरुवार को बैठक आहूत की गई। बैठक में यात्री बस मालिकों को बसों की उचित रख रखाव, वाहन संबंधी दस्तावेजों को दुरुस्त कराने, अधिक रफ्तार में वाहन नहीं चलाने और प्राप्त परमिट अनुसार सवारी बैठाने, यात्रियों के प्रति शिष्ट व्यवहार रखने इत्यादि महत्वपूर्ण हिदायतें दी गई है।

इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुरक्षा संबंधी आवश्यक सावधानी बरतने जैसे फायर फाइटिंग उपकरण रखने, फर्स्ट एड बॉक्स वाहनों में रखने, वाहन चालकों के द्वारा शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, वाहन चालकों के स्वास्थ्य संबंधित जांच कराने इत्यादि महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। उपरोक्त आदेशों एवं नियमों के अवहेलना किए जाने पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी गई है।

इस दौरान अति.पुलिस अधीक्षक नाग के अतिरिक्त परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया, थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधार राठौर ,स उनि राजकुमार आडील के अलावा सभी बस संचालक एवं सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे