जगदलपुर : कृषि महाविद्यालय परिसर में नवाचार मेले का आयोजन 5-6 मार्च को
जगदलपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र व छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 05 व 06 मार्च को दो दिनों का नवाचार मेला कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। मेले में नवाचार को प्रदर्शनी, पोस्टर व पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा। मेले में 200 स्टाॅल लगाए जाएंगे। इसके लिए 29 फरवरी तक ईमेल से कृषि महाविद्यालय, थिंक बी, बस्तर आर्ट गैलरी में अपनी प्रविष्टियां जमा करने कहा गया है।
शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. आरएस नेताम, नोडल अधिकारी डॉ. एके ठाकुर व डॉ. एचके पात्र ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूल, विश्वविद्यालय, उद्यमियों, स्वसहायता समूहों, स्वतंत्र शोधकर्ताओं और युवाओं की छिपी नवीन वैज्ञानिक प्रतिभाओं और क्षमताओं की पहचान की जाएगी। उच्च शिक्षा प्रणाली के युवाओं और शिक्षकों में अनुसंधान की प्रवृत्ति बढ़ाने, राष्ट्रीय-अंतर्राष्टीय कार्यक्रमों में भाग लेने शोधकर्ताओं को बढ़ावा देना, लघु और प्रमुख अनुसंधान परियोजनाओं में शिक्षकों को शामिल करने और इस प्रकार के अनुसंधान विकास में योगदान देने, नवीन अनुसंधान विकास के लिये चयनित युवा शोधकर्ताओं और शिक्षकों को फेलोशिप-छात्रवृति के रूप में वित्तीय सहायता आदि की दी जाएगी जानकारी। इसमें स्कूली विद्यार्थियों, कॉलेज स्तर के विद्यार्थी, सेवारत शिक्षक, नवाचारी उद्यमी, स्टार्टअप, स्वसहायता समूह, नवाचारी प्रेरणा देने वाली संस्था, प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे