रैली निकाली कर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की दी गई जानकारी

 




विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

धमतरी, 31 मई (हि.स.)। जिले में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एसके मंडल के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल से रिलायंस एवं फ्लोरेंस नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों और बीमारियों से होने वाली मौत के बारे में बताया गया, साथ ही जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली गई। इसके अलावा नशे के व्यापक रूप सेवन को देखते हुए शहर में कोटपा एक्ट का पालन करने के लिए चालानी कार्यवाही भी की गई।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर में जन जागरूकता अभियान के तहत विशेष रूप से जिला अस्पताल से रिलायंस एवम फ्लोरेंस नर्सिंग स्टूडेंट के द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमे तंबाकू सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों खतरनाक बीमारियों से होने वाले मौत जैसे मुख का कैंसर , गले का कैंसर , फेफड़े का कैंसर बीपी , शुगर के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रति वर्ष 12 लाख लोगों की मौत तंबाकू सेवन से होती है। नशे से दूर रहने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार नगरी, कुरूद धमतरी मगरलोड में चलानी कार्यवाही की गई। कार्यक्रम में डा एमए नसीम नोडल अधिकारी एनटीसीपी द्वारा यह बताया गया कि यह जागरूकता अभियान 21 जून 2024 तक लगातार किया जाना है। पूरे धमतरी जिले को तंबाकू बनाने एवम सभी सरकारी विभागों को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित किया जाएगा और ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त ग्राम बनाने हेतु विभिन्न गतिविधि की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा