इंद्रावती नदी में एक बुजुर्ग की डूबने से हुई मौत

 


जगदलपुर, 14 मई (हि.स.)। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम घाटकवाली खासपारा निवासी अंतुराम कश्यप उम्र 56 वर्ष की इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को इंद्रावती नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

बस्तर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घाटकवाली खासपारा निवासी अंतुराम कश्यप मंगलवार सुबह गांव के साथी सीताराम के साथ घर से पैदल कोहकापाल गया हुआ था। वहां जाने के बाद सीताराम अपने बेटे के पास रुक गया, जबकि अंतुराम वापस घर लौट गये। घर पहुंचने से एक किलोमीटर पहले अंतुराम घर के पास से बहने वाली इंद्रावती नदी में नहाने के लिए उतर गए। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। सुबह से घर से निकले अंतुराम को उसके परिजन खोज रहे थे, तभी किसी ने नदी किनारे कपड़े देखे जाने की बात कहीं। जिसके बाद अंतुराम के भाई के साथ ही गांव के लोग नदी में उतर कर खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद अंतुराम का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव