रायपुर : भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च तक

 


रायपुर , 18 मार्च (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है । आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2024 तक है।

छत्तीसगढ़ से अब तक 15000 युवाओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है । यह सेना में भर्ती के लिए उनके उत्साह को दर्शाता है । किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण अथवा सहायता के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष संख्या 0771-2965212, 0771-2965213, पर संपर्क किया जा सकता है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र