नारायणपुर : परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय का शुभारंभ 11 को

 


नारायणपुर, 09 सितंबर (हि.स.)। जिले में परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय गजी का शुभारंभ 11 सितंबर को किया जाएगा। इस विद्यालय में वर्तमान में 35 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिये जाने का लक्ष्य है, जिसमें 20 बालिकाओं व 15 बालक वर्ग के बच्चों का चयन किया गया है। मुख्यत: 12 श्रवण बाधित, 02 दृष्टि बाधित, 01 मूकबधीर, 02 अस्थि बाधित, 11 अल्प दृष्टि, 08 बौनापन के छात्र व छात्रा शामिल हैं। दिव्यांग बच्चों के अध्ययन अध्यापन में आने वाली समस्या के निवारण के लिए साक्षात्कार के माध्यम से विशेष शिक्षक, भौतिक चिकित्सक, याक चिकित्सक, मनोचिकित्सक, संगीत शिक्षक आदि कि नियुक्ति की गई है। दिव्यांग बच्चों के दैनिक दिनचर्या संपूर्ण देख-रेख के लिए 05 बच्चों पर 01 केयर टेकर, स्वीपर, रसोईयों भी नियुक्ति की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे