प्रधानमंत्री मोदी के छग प्रवास के मद्देनजर राज्यपाल हरिचंदन ने ली बैठक
Apr 22, 2024, 14:46 IST
रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 व 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे 23 अप्रैल को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इस सिलसिले में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सोमवार को राजभवन में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हरिचंदन ने राजभवन में प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम के लिए की गई तैयारियों का भी स्वयं जायजा लिया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, उप सचिव हिना अनिमेष नेताम एवं राजभवन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल