कोरबा : डीएमएफ शासी परिषद की बैठक में कोरबा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा

 




कोरबा, 6 दिसंबर (हि. स.)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा की शासी परिषद की आज शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत कार्यों की प्रगति, कार्योत्तर स्वीकृति तथा आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, महापौर संजू देवी राजपूत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मंत्री देवांगन ने कहा कि, डीएमएफ कोरबा जिले के समग्र विकास का मुख्य आधार है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पोषण, रोजगार, पीवीटीजी समुदायों के उत्थान और नीट कोचिंग जैसी योजनाओं के माध्यम से डीएमएफ तेजी से सकारात्मक बदलाव ला रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर की सड़कों का डामरीकरण, बेलगरी बस्ती में पुल-सड़क निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।

कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2025-26 में लगभग 700 करोड़ रुपये की डीएमएफ राशि मिलने की संभावना है, जिसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण एवं नगरीय विकास तथा अधोसंरचना कार्यों पर प्राथमिकता से व्यय किया जाएगा। बैठक में वित्तीय प्रगति, प्रधानमंत्री खान क्षेत्र कल्याण योजना, भुगतान की स्थिति, डीएमएफ प्राप्ति एवं व्यय, आडिट रिपोर्ट तथा भविष्य की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक का समापन जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में समग्र विकास और संसाधनों के पारदर्शी उपयोग के संकल्प के साथ किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी