नाबालिग बालक द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म
कांकेर, 4 जून (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र अंर्तगत कच्चे चौकी के एक गांव में नाबालिग बालक द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के गर्भवती होने पर बालिका के परिजनों ने पुलिस में पहुंच एफआईआर दर्ज कराया। दुष्कर्म करने वाले नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
चौकी प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि डेढ़ साल से नाबालिग बालिका के साथ डरा धमकाकर गांव का ही एक नाबालिग बालक दुष्कर्म करता रहा। जब नाबालिग 05 महीने से गर्भवती हो गई, तब जानकारी परिजनों को हुई। जिसके बाद परिजनों ने कच्चे चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपित के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी, 4 सीएचएल, 6 सीएचएल का मामला दर्ज कर नाबालिग बालक को कांकेर किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव