आईईडी ब्लाॅस्ट में दाे जवानों के बलिदान हाेने पर सीएम साय ने जताया दुख
रायपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में बुधवार देर रात आईईडी ब्लाॅस्ट में दो जवान बलिदान और चार जवान गंभीर रूप से घायल होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है।
मुख्यमंत्री ने आज गुरुवार काे अपने सोशल नेटवर्क एक्स पर पाेस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में बुधवार रात माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लाॅस्ट में एसटीएफ के दाे जवानों के शहीद होने और चार जवानों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / चन्द्र नारायण शुक्ल