आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल : अविनाश चम्पावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार

 


रायपुर 8 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के आठ आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया है।आज मंगलवार काे राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में आईएएस अविनाश चम्पावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं डॉ. फरिहा आलम क़ो उप सचिव श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस विनीत नंदनवार संचालक भू अभिलेख बनाये गए हैं। नंदनवार क़ो संयुक्त सचिव जन शिकायत का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं आईएएस जीतेंद्र शुक्ला क़ो प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल