कांकेर : मैं हमेशा जनता की आशा बनकर खड़ा रहूंगा : आशाराम नेताम

 


कांकेर, 07 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कांकेर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशाराम नेताम ने आज गुरुवार को अपने गृहग्राम बेवरती के साहू सदन भवन में जनता की समस्याओं के समाधान व भेंट-मुलाकात के लिए अस्थाई विधायक कार्यालय अंगना का शुभारंभ किया है। सर्वप्रथम कांकेर विधानसभा, अपने गृहग्राम की जनता व भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं तथा चुनाव में भाजपा के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कार्य करने वाले लोगों का धन्यवाद, अभिवादन किया।

विधायक आशाराम ने कहा कि मैने आज जो कार्यालय अंगना खोला है वो जनता के लिए है। क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं, परेशानी को लेकर मुझसे आसानी से मिल सकता है। मैं हमेशा जनता की आशा बनकर खड़ा रहूंगा। जो भी मेरे कार्यालय में आये मेरी हार्दिक इच्छा है कि वो मुस्कराते हुए जाये। नेताम ने कहा कि मैं नेता नहीं बल्कि जनता का सेवक बनकर रहूंगा। क्षेत्र की जनता के सहयोग से हम सब मिलकर विकास की नई गाथा लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ आशाराम नेताम की जीत नही है, बल्कि हर उस व्यक्ति, कार्यकर्ता की जीत है, जिन्होंने आशाराम बनकर चुनाव में कार्य किया। अपने बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब, किसान परिवार का बेटा हूं जो संघर्ष करके यहां तक पहुंचा हूं। मैने शून्य से शुरुआत की, गरीब होते हुए भी मै कभी गलत रास्ते पर नहीं चला और न ही नशे की ओर गया। नेताम ने भारतीय जनता पार्टी परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता को आज विधानसभा का प्रतिनिधि बनाया है, उसके लिए मैं पार्टी को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, जिला उपाध्यक्ष राजीवलोचन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजा देवनानी, जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल, मण्डल अध्यक्ष पंचू राम नायक, महामंत्री लोकेश्वर सेन, विवेक परते, मोनू गुप्ता, गौरव शास्त्री, श्रद्धेश चौहान, ग्राम बेवरती सरपंच व नवनिर्वाचित विधायक की धर्मपत्नी सुरेखा नेताम, मनेसिंह कावड़े, हरि राम साहू, हेमल साहू, लखन नेताम, पीला राम नेताम, झाड़ुराम नेताम, सियाराम नेताम, फूल सिंह साहू, नारायण साहू, ठाकुर राम, सहित बेवरती व अन्य ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे