रायपुर : आईटी व संबंधित क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने कार्यशाला 16 को
Jul 13, 2024, 19:24 IST
रायपुर, 13 जुलाई (हि. स.)। राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
युवाओं को नवा रायपुर में खुल रहे आईटी हब में मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़ने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके लिए 16 जुलाई को शहीद स्मारक भवन में कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला के माध्यम से आईटी व संबंधित क्षेत्र में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस कार्यशाला में रोजगार उपलब्ध कराने वाली प्लेसमेंट एजेंसी व छात्र हिस्सा लेंगे। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए E-START.CO.IN पर पंजीयन कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल