गृहमंत्री ने नक्सलवाद को समाप्त करने नई आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति हेतु दो क्यूआर कोड किए जारी
जगदलपुर, 22 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के साथ बस्तर संभाग से नक्सलवाद को समाप्त करने एवं नक्सलियों के लिए नई आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति लागू करने से पहले सरकार ने नक्सलियों के साथ ही हर वर्ग से सुझाव मांगा है। आज बुधवाार को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में गृहमंत्री विजय शर्मा ने दो क्यूआर कोड जारी किए हैं। जिसके तहत उन्होंने मीडिया के माध्यम से नक्सलियों से कहा कि वे ही बताएं कि पुनर्वास नीति में क्या बदलाव चाहते हैं? हम आमंत्रित सभी के सुझाव पर काम करते हुए एवं पड़ोसी राज्य के आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति का अध्यन कर बेहतर विकल्प लेकर आयेंगे।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि बस्तर से नक्सलवाद को समाप्त किया जाए। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग मुख्यधारा से भटक चुके हैं, हथियार उठा लिए हैं वे मुख्यधारा में लौट आएं। उन्होंने कहा कि हम नई आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति के तहत काम करना चाहते हैं। पत्रकारों से भी इस मामले को लेकर उन्होंने सुझाव मांगा है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के नई आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति के सुझाव के लिए हमने एक गूगल फॉर्म तैयार किया है। जिसमें दो क्यूआर कोड हैं। एक ईमेल आईडी का है और दूसरा गूगल फॉर्म का है। समर्पण नीति को लेकर यदि सुझाव देना चाहते हैं तो इन दोनों कोड में स्कैन कर दे सकते हैं। उन्होंने पुन: कहा कि यदि नक्सली भी शांतिवार्ता के लिए बात करना चाहते हैं तो इसके माध्यम से भी वार्ता की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावे वीडियो कॉल के माध्यम से, चिठ्ठी के माध्यम से नक्सली अपनी बात रख सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे